Jaunpur News : नूरपुर पटेल बस्ती से रामपुर जाने वाली पक्की सड़क जलमग्न

सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत नूरपुर पटेल बस्ती से होते हुए रामपुर की तरफ जाने वाली पक्की सड़क पानी में तब्दील है जिससे आम जनमानस को आने—जाने में बहुत समस्या हो रही है। स्कूल जाने के लिए बच्चे इस रास्ते को छोड़कर अन्यत्र दूर के रास्ते से जा रहे हैं। किसान, नौजवान, गांव के बुजुर्ग आदि इस सड़क से बहुत परेशान हैं। इस सड़क पर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है जिससे ग्रामीण लोग कई महीनों से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह सड़क हम लोगों का नहीं बना तो हम लोग सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस सड़क को बनवाने के लिए कई बार सरकारी विभाग व जनप्रतिनिधियों के पास नजदीकी जनता गुहार लगा चुकी है लेकिन इस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते नूरपुर पटेल बस्ती व अन्यत्र बस्तीवासी सहित यहां से गुजरने वाले लोग नाराज हैं। सरकार से बार-बार मांग कर रहे हैं कि नूरपुर की पक्की सड़क बनवायी जाय लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم