Jaunpur News : ​नुक्कड़ बाजारों में लोगों को सेवा सफाई के प्रति किया गया जागरूक

जौनपुर। "विकसित भारत 2047" की थीम पर राष्ट्रीय सेवा योजना "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत नगर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित एक पी.जी. कॉलेज के स्वयंसेवकों ने साइकिल यात्रा निकाला। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके उपरांत स्वयंसेवक पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहुंचे जहां कुलपति प्रो. वन्दना सिंह, नोडल अधिकारी प्रो. राकेश यादव, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग मिश्रा (विधि विभाग), कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव एवं सर्वेश यादव ने भी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के दौरान स्वयंसेवक गोद लिए गए गाँवों से होते हुए पुनः विश्वविद्यालय पहुँचे।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ममता सिंह, डॉ. जीवन यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. अरविंद कुमार, मोहम्मद जयेस खान, मो. अब्बास खान डॉ. प्रवीण यादव आदि उपस्थित रहे। साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।
प्रतिभागियों में आंचल मौर्या, सुमित सिंह, अंशुमान शाह, राजन पांडेय, सुजीत प्रजापति, अनुज मौर्य, हर्ष यादव, प्रियांशु मौर्य, अवनीश प्रजापति, शुभम यादव, आदर्श सिंह, नीतिश पाठक, मो. नसीम, मनीष यादव, अमन कुमार, विनीत मौर्य, सुयश मिश्रा, अमन प्रजापति, जतिन चौहान, प्रवीण मौर्य, मो. अनीस खान, नितिन कुमार, सागर कनौजिया, अल्तमस पठान, ज़ाकिर अली आदि शामिल रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post