Jaunpur News : उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियों का पंजीकरण आवश्यक: इरशाद खान

जौनपुर। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कॉर्डिनेटर इरशाद खान ने बताया कि वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण अब उम्मीद पोर्टल पर कराना अनिवार्य है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी वक्फ सम्पत्तियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्ज किया जा रहा है जिससे पारदर्शिता बनी रहे और सम्पत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सम्बन्धित मुतवल्ली और जिम्मेदार लोगों से अपील किया कि समय से पोर्टल पर पंजीकरण करा लें, अन्यथा आगे की कार्यवाही की जाएगी। श्री खान ने कहा कि उम्मीद पोर्टल के माध्यम से न केवल संपत्तियों का विवरण उपलब्ध रहेगा, बल्कि भविष्य में उससे जुड़ी सभी प्रक्रियाएं भी ऑनलाइन की जा सकेंगी। आगामी 5 अक्टूबर तक उम्मीद पोर्टल पर लोड करने की अन्तिम तिथि तय की गयी है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post