Jaunpur News : ​महाराजा दक्ष प्रजापति समिति ने प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का किया आयोजन

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के आज़मगढ़ रोड में स्थित एक पैलेस में पंच परिवर्तन विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मिथिलेश नारायण क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश ने पंच परिवर्तन, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता का बोध, नागरिक कर्तव्य जैसे पांचों विषयों पर विस्तार से चर्चा किया। साथ ही कहा कि देश में यह 5 परिवर्तन हो गये तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता जिसमें प्रबुद्ध जनों का सहयोग बहुत ही आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन ईशान राम ने किया। कार्यक्रम अयोजक अजीत प्रजापति ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विनय सिंह, महाराजा दक्ष प्रजापति समिति जौनपुर के अध्यक्ष  विजय प्रजापति, राहुल प्रजापति, अरुण प्रजापति, चन्द्रशेखर प्रजापति प्रवक्ता, दिनेश यादव, आशीष मौर्य, पंकज सिंह, अंगद तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post