Jaunpur News : ​एसपी ने किया मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर

केराकत, जौनपुर। रात  में पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने की सूचना देने के बाद आवास पर आराम फरमा रहे चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज सुनील कुमार  को एस पी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार  ने रविवार की रात में क्षेत्र  भ्रमण की सूचना देकर  अपने आवास  पर जाकर  आराम करने लगे। रात में मेरे द्वारा  ड्यूटी गश्त  चेक किया गया तो चौकी प्रभारी ड्यूटी  से नदारद पाये गए।मालूम  करने पर  यह पता चला कि वह अपने आवास पर मौजूद हैं। जिसकी सूचना पुलिस  अधीक्षक डॉ कौस्तुभ को दे दिया। जिसको पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए  लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी सुनील कुमार लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने पूछने पर बताया कि अभी किसी को मुफ्तीगंज चौकी पर नियुक्त नहीं किया गया है। फिल हाल केराकत कोतवाली से ही चौकी मुफ्तीगंज के संबंधित कार्य कराया जा रहा है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post