सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पूर्व प्रमुख कविता वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को बैठक कर, ब्लाक प्रमुख सुइथाकला विद्या देवी के ऊपर विकास कार्यों में मनमानी, बैठक से अलग मनमर्जी से टेंडर जारी करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
क्षुब्ध सदस्यों ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों में खुलेआम मनमानी की जा रही है। बैठक में सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को नजरअंदाज करके अपने मन से कार्यो को चुनकर टेंडर जारी किया जाता है। गांव के ही आधा दर्जन से अधिक कार्यों को सूची में शामिल करने के अतिरिक्त तमाम सदस्यों को मानदेय आदि भी न मिलने का आरोप लगाया। इसके साथ ही सदस्यों ने क्षेत्र पंचायत की अभी तक हुई समस्त बैठकों,सदस्यों को दिये गए मानदेय, क्षेत्र पंचायत से हुए कार्यों का विवरण, पिछली बैठकों की कार्ययोजना व उसकी कार्यवाही की कॉपी उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक में राजेश कुमार बिन्द, सूर्यभान यादव, अनीता,बिंदू शुक्ला, मिथिलेश मौर्य, राजेंद्र, कन्हई, राजेश कुमार बिंद, पंकज सिंह, दुर्गा प्रसाद सहित दर्जन भर क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि निर्माण समिति की पुनः बैठक बुलाकर सदस्यों की आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।Jaunpur News : ब्लॉक प्रमुख पर लगे गंभीर आरोप
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment