Jaunpur News : ​ ​ठगी के शिकार बुजुर्ग ने कोतवाली में दिये प्रार्थना पत्र

मछलीशहर, जौनपुर। तुम्हारा लड़का हत्या के केश में बंद हो गया है, अगर छुड़ाना चाहते हो तो एक लाख रुपया मेरे बताए हुआ खाते में भेज दो। मैं क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर मनीष वर्मा बोल रहा हूं। फोन का संदेश सुनकर घबराए हुए थाना सिकरारा के गांव डमरुआ निवासी शेषमणि ने स्टेटबैक की मछलीशहर शाखा में बुधवार को दोपहर में आकर 28500 रुपए बताए गए खाते में ट्रांसफर करने के बाद बाकी पैसा का इंतजाम करने में लगे थे कि बेटे को फोन कर उसकी कुशलता पूछा तो बेटे का जबाव सुनकर ठगे जाने का अहसास हुआ और मछलीशहर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मामले के बाबत प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज किया गया है। भेजी गई धनराशि होल्ड करवा दिया गया है। ठगी के शिकार शेषमणि को शीघ्र ही धनराशि वापस करा दी जायेगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post