रामपुर, जौनपुर। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक रामपुर विनोद कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत उपनिरीक्षक सुरेश सिंह मय हमराह पुलिस बल ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना रामपुर क्षेत्र के दमोदरा गांव निवासी राजेश गौतम पुत्र चौहारी गौतम के खिलाफ थाना स्थानीय पर धारा 108, 238, 351 (2) बीएनएस दर्ज था। पुलिस टीम ने राजेश गौतम पुत्र चौहारी गौतम निवासी दमोदरा को बीते 24 सितंबर को उसे जोगापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर संबंधित न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी टीम सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह हेड कांस्टेबल राम आशीष मौजूद रहे। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे किसी भी अपराधी को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
Jaunpur News : आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोपी गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق