Jaunpur News : साहब: पति से पिटवाकर निर्वस्त्र कर समाज में नंगा नाच की कोटेदार ने दी धमकी

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव निवासी बेबी पत्नी श्याम बहादुर बुधवार को क्षेत्राधिकारी अजीत रजक से मिल पत्रक सौंपते हुये आरोप लगाया कि गांव के ही कोटेदार चंद्रशेखर यादव घर पहुंच जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। साथ ही आरोप लगाया कि कोटेदार ने धमकी दी कि तुम नेता बन रही हो। तुम्हे तुम्हारे पति से ही पिटवाकर निर्वस्त्र कर समाज में नंगा नाच करूंगा। इस बाबत पीड़िता ने बताया कि 7 वर्षीय पुत्री के साथ घर में अकेल रहकर भरण पोषण करती हूं। पति से न्यायलय में मुकदमा चल रहा है। दो दिनों से थाने का चक्कर काट रही हूं, मगर हमारा मुकदमा दर्ज नहीं किया। न्याय नहीं मिलेगा तो जल्द ही जिला मुख्यालय पहुंच एसपी से मिलकर पत्रक सौंपते हुये न्याय की गुहार लगाऊंगी।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم