Jaunpur News : आनलाइन कम्पनियों का बहिष्कार करें: व्यापार मण्डल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के आह्वान पर जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल स्वदेशी वस्तुओं के जनजागरण कार्यक्रम आयोजित करेगा तथा व्यापारियों को इस आंदोलन में सम्मिलित होने का निवेदन किया। जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन ने उपयुक्त बातें सुत्तहटी बाजार स्थित जिला कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने देश हित में स्वदेशी सामान अपनाओं का निवेदन करते हुये विशेषकर महिलाओं और युवाओं से खरीदारी करते समय विशेष ध्यान देने का आग्रह किया तथा सभी तहसीलों और बाजारों में व्यापारियों को जागरूक करने की बात कही। इसी दौरान नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने अमेरिका द्वारा लगाये जा रहे हैं। प्रतिबंधों से बचने के लिए विदेशी सामानों का प्रयोग ना करने तथा फ्लिपकार्ट और अमेजॉन द्वारा ऑनलाइन खरीद से भी लोगों को दूरी बनाने की बात कही।
प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल इस आंदोलन में सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील करता है। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने कहा कि विदेशी सामान प्रयोग करने से देश कमजोर होता है और अपने देश को मजबूत करने के लिए स्वदेशी सामान प्रयोग करना चाहिये। युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने उत्तर प्रदेश के साथ पूरे भारत में स्वदेशी सामान का प्रयोग करने का व्यापारियों के साथ आम जनता से निवेदन किया। व्यापारियों को जागरूकता के लिए व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर स्टिकर लगाकर स्वदेशी अपनाओ का निवेदन भी किया गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री रामकुमार साहू, नगर महामंत्री उत्तरी मनोज साहू, नगर महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरि, युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरि फार्मेसी, युवा जिला महामंत्री शिशिर गुप्ता सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post