बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर स्थित बलुआ गांव में शनिवार की रात में दुर्गा पूजा देखकर घर लौटते समय रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें दोनों पक्षों से महिला सहित कुल 6 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मारपीट के मामले में एक पक्ष के 35 वर्षीय अनिल गौतम, 30 वर्षीय कंचन और 32 वर्षीय कुसुम घायल हुई हैं, जबकि दूसरे पक्ष से 30 वर्षीय सुरेंद्र, 28 वर्षीय महेंद्र और 25 वर्षीय आशा को चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही बदलापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। सभी घायलों को उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा है जिसे लेकर पहले भी कहासुनी हो चुकी है।
Jaunpur News : रास्ते के विवाद में मारपीट महिला सहित 6 घायल, केस दर्ज
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق