Jaunpur News : ​अस्मिता खेलो इण्डिया का भव्य आयोजन 5 को: अंकित सिंह

जौनपुर। 'खेल से ही पहचान है' स्लोगन के साथ अस्मिता खेलो इण्डिया का भव्य आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो आगामी 5 अक्टूबर दिन रविवार को नगर के तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज के मैदान पर होगा। यह आयोजन जौनपुर योगासना स्पोर्टस एसोसिएशन के बैनर तले होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति के अंकित सिंह ने बताया कि उक्त आयोजन में प्रतिभाग करने के लिये 4 अक्टूबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि एक श्रेणी में 18 वर्ष से कम एवं दूसरे श्रेणी में 18 वर्ष से अधिक के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। श्री सिंह ने यह भी बताया कि उक्त आयोजन में पारम्परिक (ट्रेडिशनल) योगासन एवं कलात्मक एकल (आर्टिस्टिक सिंगल) योगासन होगा।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم