Jaunpur News : साइबर फ्राड करने वाले गैंग के मुख्य सरगना सहित 4 सदस्य गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल साइबर क्राइम के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व साइबर अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में थाना साइबर क्राइम द्वारा ओएलएक्स पर फर्जी आईडी बनाकर फ्लैट/कमरा बुकिंग व सामान खऱीदने-बेचने के नाम पर हजारों लोगों के साथ साइबर फ्राड करने वाले गैंग के मुख्य सरगना सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा देश के भिन्न-भिन्न राज्यों में इनके विरुद्ध अब तक जांच से 15 साइबर ठगी (एनसीआरपी कम्प्लेन) के मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा चांदपुर विश्वनाथ कोल्ड स्टोरेज जो बन्द गेट के पास मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। उनके विरुद्ध धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) BNS व 66C, 66D IT Act थाना साइबर क्राइम जनपद जौनपुर पर पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम चारों लोग मिलकर फोटोशाप के माध्यम से कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर उससे रामदास से प्राप्त फर्जी सिम के द्वारा ओएलएक्स ऐप पर फ्लैट/कमरा बुकिंग व सामान खरीदने बेचने के नाम पर साइबर फ्राड का काम करते हैं। फर्जी सिम के माध्यम से आईडी बनाकर फ्लैट/कमरा व सामान दिखाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपये जमा करने के लिए बोलते थे। जैसे ही कस्टमर पैसा देने के लिए तैयार होता था तो अभियुक्तों ने जनसेवा केन्द्र सहित आस—पास के दुकानदार तथा परिचित लोगों के बैंक यू0पी0आई0 नंबर व क्यूआर कोड भेज कर पैसा मंगा लेते थे। फिर कस्टमर को ब्लाक कर देते थे। इसी प्रकार इन लोगों द्वारा अब तक हजारों लोगों के साथ लगभग 10 लाख रुपये तक की साइबर ठगी इन लोगों द्वारा की गयी है। बताया कि हम लोग कस्टमर से कम रुपये की ठगी इसलिए करते थे कि कम पैसे फ्राड होने की वजह से ज्यादातर लोग कम्प्लेन नही करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र रामजतन प्रजापति निवासी ग्राम ढोरा पोस्ट बरही नेवादा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, मनोज सरोज पुत्र उमाशंकर सरोज निवासी तरती लक्षनपुर बनेवरा थाना नेवढिया जनपद जौनपुर, रामदास प्रजापति पुत्र लक्ष्मी नारायण प्रजापति निवासी भुवाजाग पोस्ट डोमनपुर चिवथिया थाना चौरी जनपद भदोही एवं अंकित यादव पुत्र राम लोचन यादव निवासी नवापुर थाना नेवढ़िया जौनपुर हैं। इनके पास से 4 मोबाइल, 6 सिम कार्ड, 6 एक्टिवेटेड सिम कार्ड, 1 एच0पी0 लैपटाप मय चार्जर, 1 कलर प्रिंटर, एक बायोमैट्रिक, 6 कूटरचित आधार कार्ड, 3 एटीएम कार्ड व 4070 रुपया नकद बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 महेश पाल सिंह थाना साइबर क्राइम, म0उ0नि0 नीलम सिंह थाना साइबर क्राइम, हे0का0 आलोक सिंह, हे0का0 प्रभात द्विवेदी, हे0का0 मुकेश कुमार, हे0का0 पुष्पेन्द्र सिंह, हे0का0 संतोष यादव, का0 आनन्द कुमार, का0 संग्राम सिंह यादव, का0 प्रफुल्ल यादव, का0 सत्यम गुप्ता, का0 सुगम यादव, का0 अजीत कुमार, का0 परवेज अहमद एवं म0का0 आकांक्षा सिंह शामिल रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم