रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने एक अपहृत किशोरी को मात्र 16 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया। थाना रामपुर में किशोरी मनीषा बनवासी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मनीषा बृजेश बनवासी की पुत्री है और ग्राम नरहरपुर कटौना की रहने वाली है।
पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मामले में धारा 137(2), 87 बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उपनिरीक्षक रामाश्रय कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 सितंबर को सिधवन तिराहा से किशोरी को बरामद किया। मौके पर आरोपी विकास वनवासी को हिरासत में लिया गया। विकास ग्राम चक मयगरपुर, थाना सुरेरी का रहने वाला है और ओम प्रकाश वनवासी का पुत्र है।थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। अपहृता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
Post a Comment