जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने बताया कि किसानों तथा सहकारिता में रूचि रखने वाले प्रबुद्ध-जनों के लिए सहकारी समितियों की सदस्यता ग्रहण करने हेतु वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किये जाने के क्रम में सहकारिता विभाग द्वारा इस वर्ष बड़े पैमाने पर सदस्यता महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। प्रस्तावित कार्यक्रम में अनुसार एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान 12 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक संचालित है। इस सदस्यता महाअभियान में प्रत्येक एम०-पैक्स में अधिक से अधिक नये सदस्य बनाया जाना अनिवार्य किया गया है।
एम०-पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025 से किसानों व ग्रामीणों को आसान वित्तीय सेवायें, कम ब्याज पर ऋण, सहकारी सब्सिडी का लाभ, सामुदायिक विकास में भागीदारी और आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। केवल रू0 100 में बचत खाता खोलने की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे ग्रामीण समाज को स्थानीय स्तर पर बैंकिग सुविधा और सशक्तिकरण मिलेगा।शासन की मंशा तथा नीति के अनुरूप उक्त के परिप्रेक्ष्य में जनपद में समस्त किसानों एवं सहकारिता में रूचि रखने वाले अन्य प्रबुद्ध जनों से हम सार्वजनिक अपील किया गया करते है कि रू0 200 का न्यूनतम अंश कय करके अधिकाधिक संख्या में अपनी निकटवर्ती समिति का सदस्य बनने का कष्ट करें। इस कार्य से सहकारिता आन्दोलन को बल मिलेगा। सहकारिता को अधिक उपयोगी और सशक्त बनाया जा सकेगा एवं सहकार से समृद्धि की केन्द्र सरकार की योजना को मूर्तरूप में स्थापित करने में बहुमूल्य सहयोग प्राप्त होगा।
Post a Comment