Jaunpur News : हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व

सुइथाकला, जौनपुर। विकास खंड के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों,सरकारी दफ्तरों एवं विद्यालयों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में 79वां स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व मनाया गया। विकास खण्ड कार्यालय परिसर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख विद्या तिवारी द्वारा एडीओ आई.एस.बी. ब्रह्मानंद यादव तथा एडीओ पंचायत जय प्रकाश मौर्य एवं प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया गया।
एसवीडी गुरूकुल महाविद्यालय ऊंचगांव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच प्रमुख प्रति. डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी ने ध्वजारोहण कर देश की आजादी में अपने सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन किया। स्थानीय थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह सिंह तथा पट्टीनरेन्द्रपुर पुलिस चौकी पर प्रभारी प्रद्युम्न त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता के अमर शहीदों को नमन किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच गांधी स्मारक विद्या संकुल के बीपीएड परिसर में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह (रानू) गांधी स्मारक पी.जी. कॉलेज समोधपुर में प्राचार्य प्रो• रणजीत पाण्डेय श्री गांधी स्मारक इण्टरमीडिएट कालेज समोधपुर में प्रधानाचार्य डाॅ. अजेय प्रताप सिंह, रामचरन सिंह इण्टर कालेज रवनियाॅ में प्रधानाचार्य सभाराज यादव, भगासा ग्राम पंचायत में प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे तथा पलिया गांव में प्रधान प्रतिनिधि पंचम बिन्द प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टीनरेन्द्रपुर में चिकित्सा प्रभारी डा. रवीन्द्र चौरसिया, भारतीय स्टेट बैंक पट्टीनरेन्द्रपुर में शाखा प्रबंधक सुशील कुमार, प्रशांत एवं कैशियर सुनील तिवारी तथा सहायक हिमाद्री प्रसाद ने ध्वजारोहण कर देश की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुइथाकला में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण ककेर स्वतन्त्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर प्रधान प्रति. अनिल दूबे प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव सहित अन्य शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, विनोद सिंह, वीरेंद्र यादव, रागिनी सिंह, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم