Jaunpur News : ​देश के जवानों के लिये सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध: मनीष गुप्ता

खेतासराय, जौनपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी मंडल खेतासराय के कार्यकर्ताओं ने सीमा पर तैनात जवान के परिवार का सम्मान किया।
मंडल के बीबीपुर निवासी विवेक विश्वकर्मा के घर पहुँचे और उनके दादा जी का अंगवस्त्र से सम्मान किया। विवेक विश्वकर्मा इस समय भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं और इन दिनों उनकी पोस्टिंग राजस्थान में है।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष गुप्ता धर्मरक्षक ने जवानों के त्याग और समर्पण को नमन करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में लगे हर सैनिक का परिवार भी उतना ही सम्मान का अधिकारी है जितना कि एक सैनिक जिनकी वजह से हम सभी भारतीय अपने घरों मे सुरक्षित महसूस करते है। सैनिक का सम्मान देश का सम्मान के बराबर है और उनके परिवार का भी उतना ही सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्र पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा, राजदेव बिन्द, रामावतार बिन्द, गरजुन बिन्द, ओमकार बिन्द, अनिल विश्वकर्मा, अनूप गुप्ता समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post