Jaunpur News : ​ गड्ढे में तब्दील हुआ लखनपुर स्कूल मार्ग, आवागमन बाधित होने से राहगीर परेशान

चौकियां धाम, जौनपुर। शाहगंज—कुत्तूपुर रेलवे क्रॉसिंग के बीच स्थित लखनपुर रोड स्कूल मार्ग की पक्की सड़क पर जगह—जगह गड्ढे होने के कारण आवागमन बाधित होने से छेत्र में आने जाने वाले दो चार पहिया वाहन के साथ उस छेत्र में इस मुख्य मार्ग के रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को बरसात के दौरान भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग आगे चलकर भवानीपुर, रामपुर जमीन हिसामपुर, रामदासपुर नेवादा होते हुए नवीन सब्जी मंडी के बगल तथा शीतला चौकिया चौराहा के निकट निकलता है। आने—जाने वाले छात्रों सहित दर्जनों गांव के किसानों को इसी मार्ग से गिरते पड़ते आना जाना होता है।
ज्ञात हो कि इस बरसात के दौरान सड़कों पर जगह जगह बड़े गड्ढे होने के कारण छोटे वाहन चालक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर जाते हैं। वहीं इसी सड़क मार्ग पर पर स्कूल होने के कारण बच्चों को लेकर आने वाले परिजनों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने जल्द से जल्द इस मार्ग को जिला प्रशासन से मांग की है जिससे आने वाले दिनों में वाहन चालकों राहगीरों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post