Jaunpur News : ​अस्थायी/स्थायी गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण, संचालन, प्रबन्धन को लेकर हुई बैठक

जौनपुर। उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग महेश शुक्ल की अध्यक्षता तथा जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की उपस्थिति में जनपद में स्थापित अस्थायी/स्थायी गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण, संचालन तथा प्रबन्धन एवं अनुश्रवण की समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
इस मौके पर उपाध्यक्ष ने जनपद में स्थापित गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश हेतु नेपियर घास रोपण, हरा चारा बुवाई की प्रगति, गोवंशों को मानक के अनुसार भूसा, चोकर, दाना इत्यादि खिलाए जाने के समय सारिणी, डाइट चार्ट, जनपद में संचालित अस्थायी, स्थायी गो-आश्रय स्थलों में वर्मी कंपोस्ट के निर्माण की प्रगति, बरसात के मौसम के दृष्टिगत गो-शालाओं में जलभराव, पानी के निकास की व्यवस्था, निराश्रित गोवंशों के संरक्षण सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि गौशालाओं में चारा, भूसा, चोकर पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए। छोटे गोवंश/बछड़े को अलग रखा जाय।
इसी क्रम में पशु चिकित्सा अधिकारियों को गोवंशों के नियमित चिकित्सकीय जांच के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि गो-आश्रय स्थलों में जलभराव की समस्या नहीं होनी चाहिए। पानी निकासी की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नैपियर घास की बोआई गोवंशों हेतु पौष्टिक आहार की दिशा में सार्थक और अच्छा पहल है। इससे गोवंश स्वस्थ रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, परियोजना निदेशक के.के. पांडेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ओपी श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा अधिकारीगण, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم