Jaunpur News : ​मोहम्मद इरफान जौनपुरी का संकलित "शायरी में शहर जौनपुर" का हुआ विमोचन

जौनपुर। शहर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में मोहम्मद इरफान जौनपुर द्वारा संकलित "शायरी में शहर जौनपुर" किताब का विमोचन हुआ। बज़्मे अदब जौनपुर के बैनर तले उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रो. अब्दुल हक इमेरिट्स उर्दू विभाग देहली यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक रहे। किताब का विमोचन आफ‌ताब अहमद आफाकी अध्यक्ष उर्दू विभाग बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेड.के. फैज़ान सीनीयर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इन्डिया की रहीं तो मुख्य अतिथि डा० सिराज अहमद कादरी एडिटर दबिस्ताने नात थे। विशिष्ट अतिथि डा० रेहान अख्तर कासमी धर्मशास्त्र संकाय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय थे। कार्यक्रम के कन्वीनियर डा० अख़्तर सईद मसीहा जौनपुरी रहे। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अबुजर अंसारी, संरक्षक दल में असलम सुहेल, तुफैल अहमद अंसारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जहीर हसन जहीर ने किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم