Jaunpur News : ​रामनगर में करेंट से युवक की हुई मौत, पुलिया साफ करते समय हुआ हादसा

रामनगर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के विधमौवा गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। 12वीं कक्षा का 19 वर्षीय छात्र अतुल उर्फ विशाल यादव पुलिया साफ करते समय 11000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के छोटे भाई हिमांशु ने दी। उसके अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे गांव के ही गूल्टू गौड़ उसके भाई अतुल को घर से बुलाकर लगभग 200 मीटर दूर एक पुलिया साफ करने के लिए ले गए थे। पुलिया के अंदर मिट्टी और कचरा भरा होने से वह जाम हो गई थी। अतुल लंघी से पुलिया की सफाई कर रहा था। पुलिया के ऊपर से 11000 वोल्ट का बिजली का तार गुजर रहा था जिसकी चपेट में वह आ गया। हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोग घायल अतुल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अतुल की मौत हो गई। मृतक अतुल दो भाइयों में सबसे बड़ा था और श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज रामनगर में 12वीं कक्षा का छात्र था। वह घर पर रहकर पढ़ाई करता था। उसके पिता राजकुमार यादव रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई गए हुए हैं। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post