रामपुर, जौनपुर। शुक्रवार को हुई लगातार बारिश के कारण थाने के अंदर जलजमाव हो गया है। इससे फरियादियों को आने-जाने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। थाने का पूरा प्रांगण पानी में डूब गया है जिससे फरियादी थाने के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। कई फरियादी आधे रास्ते से ही वापस लौट जा रहे हैं। थाने के अंदर बैठे अधिकारी और कर्मचारियों को भी इस स्थिति से जूझना पड़ रहा है।
जलजमाव के कारण थाने का संपूर्ण कार्य ठप हो गया है। थाने के अंदर पानी की निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात का सारा पानी वहीं रुका हुआ है। अगर बारिश ऐसे ही जारी रही तो कार्यालय के अंदर भी पानी घुस सकता है। कंप्यूटर और अन्य कार्यालय उपकरणों के भीगने का खतरा भी बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायर जेट जैसे उपकरणों की आवश्यकता है जिससे पानी की निकासी हो सके। खबर लिखे जाने तक थाने में जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी। अब देखना यह है कि थानाध्यक्ष पानी निकासी की कोई व्यवस्था करते हैं या स्थिति जस की तस बनी रहेगी?Jaunpur News : बारिश से रामपुर थाना बना तालाब
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment