Jaunpur News : ​जौनपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रातभर चला काम

जौनपुर। शुक्रवार की देर रात करीब पौने 2 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जौनपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक ने शनिवार की सुबह 9 बजे बताया कि देर रात जौनपुर जंक्शन से डीएन बीसीएन पीआरवाई जे 32505 मालगाड़ी प्लेटफार्म नंबर 5 से आगे यार्ड की तरफ बढ़ रही थी। खाली मालगाड़ी जफराबाद की तरफ जाते समय पौने 2 बजे इंजन से तीसरा कोच डिरेल हो गया। इसकी सूचना होने पर थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर अपनी टीम के साथ और प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार आरपीएफ पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही टीआई जौनपुर नवीन कुमार राय, एसएसई पी डब्ल्यूएवाई विजेंद्र ठाकुर पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूरी रात मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम चला और अभी भी काम जारी है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही किसी कोई आपराधिक हस्तक्षेप की बात प्रकाश में आई है। प्लेटफार्म नंबर 5 की लाइन बाधित है, इसके अप एंड डाउन लाइन का आवागमन सुचारू रूप से जारी कर दिया गया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم