जौनपुर। शकुन्तला सेंट्रल एकेडमी सिविल लाइन्स (अम्बेडकर तिराहा के पास) बच्चों द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी प्रदर्शनी लगायी गयी जहां विभिन्न वर्गों के छात्रों ने स्वयं अपने हाथों से राखी बनाकर स्टाल लगाया। राखी स्टाल छात्रों के हुनर एवं कला को प्रदर्शित कर रहे थे जिसने सभी के मन को मोह लिया। कुछ छात्रों ने स्टाल से अपनी पसंदीदा राखी की खरीददारी भी किया। इस दौरान निदेशक अवनीश शुक्ला ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य विजय शंकर दुबे ने छात्रों को बताया कि यह राखी महज एक धागा नहीं, बल्कि भाई—बहन के प्रेम एवं सुरक्षा का प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अवनीश शुक्ला, प्राधानाचार्य विजय शंकर दुबे, उपप्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव अंजली सिंह, सोनी श्रीवास्तव, अशोक शुक्ला सहित अन्य सभी अध्यापक उपस्थित थे।
Jaunpur News : शकुन्तला सेण्ट्रल एकेडमी में लगायी गयी राखी प्रदर्शनी
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق