Jaunpur News : ​ ​शहीद जिलाजीत की श्रद्धांजलि सभा में तमाम लोगों ने किया नमन

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के इजरी गांव में मंगलवार को शहीद जिलाजीत यादव की पुण्यतिथि पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे जहां सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया। सुबह से ही क्षेत्रीय लोगों ने शहीद जिलाजीत यादव की याद में बनाये गये पार्क में स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। दिन में 10 बजे सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, आलोक त्रिपाठी, नन्द लाल यादव, अशोक यादव, रत्नाकर चौबे, डा. ब्रजेश यदुवंशी, दिनेश यादव फौजी, अंद्रेश यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज यादव, अनिल यादव सहित अन्य ने शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दिया। ज्ञात हो कि 12 अगस्त 2019 को इजरी गांव निवासी जिलाजीत यादव कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद हो गये थे। उसी समय से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान ही पूर्व सैनिकों को टोली मौके पर पहुंचकर जिलाजीत यादव को सैनिक सम्मान से नमन किया। साथ ही परेड करके श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post