Jaunpur News : ​ ​हर घर तिरंगा अभियान का तीसरा चरण 13 से 15 तक चलेगा: डीएम

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत तीसरे चरण की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होना है जिसके अंतर्गत 13 अगस्त को प्रातः 8 बजे से पुलिस लाइन से शाही किले तक ऐतिहासिक और विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में तमाम विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अधिकारी कर्मचारीगण आम जनमानस सहित लगभग 25 हजार लोग प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि रैली को 5 सेक्टर में बांटा गया है। रिजर्व पुलिस लाइन से थाना लाइन बाजार तक, थाना लाइन बाजार से अम्बेडकर तिराहा तक, अंबेडकर तिराहा से जोगियापुर पुल तक, जोगियापुर पुल से सद्भावना पुल तक तथा सद्भावना पुल से शाही किला तक तथा इसके लिए मजिस्ट्रीयल ड्यूटी भी लगाई गई है जो रैली के दौरान उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रैली के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था, ओआरएस घोल आदि की व्यवस्था कराने, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को साफ सफाई कराने, यातायात निरीक्षक को ट्रैफिक व्यवस्था हेतु प्रबन्ध करने के निर्देश देने के साथ ही अन्य अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की प्रेरणा से हम शहीदों की शान में तिरंगा फहराएंगे। साथ ही सभी से अपील किया कि इस तिरंगा रैली में प्रतिभाग कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनायें तथा 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा प्रदर्शित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, परियोजना निदेशक केके पांडेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post