शाहगंज, जौनपुर। शोभावती देवी इंटर कॉलेज घाटमपुर के छात्र—छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया। रक्षाबंधन एक सांस्कृतिक त्यौहार है जो भाई-बहन के बीच प्यार और सुरक्षा के बंधन का जश्न मनाता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ जेपी दूबे एवं प्रधानाचार्य अलख निरंजन पाण्डेय ने कहा कि यह इतिहास के पूर्व कालीन घटना के अनुसार मेवाड़ की रानी कर्मवती ने जब बहादुर शाह के आक्रमण से खुद को असहाय महसूस किया, तब उन्होंने मुगल सम्राट हुमायूं को राखी भेजी। हुमायूं ने इस धागे की मर्यादा रखते हुए न सिर्फ उनकी रक्षा की, बल्कि राखी के मान को एक नया आयाम दिया। इस अवसर पर नीतू सिंह, शैलेन्द्र कुमार, रागिनी सिंह, साक्षी पाण्डेय, अनूप तिवारी, दीप्ति यादव, पूजा तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, अजय प्रजापति, नीरज यादव, अंकित दुबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : शोभावती देवी इण्टर कालेज के छात्र—छात्राओं ने किया रक्षाबंधन कार्यक्रम
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق