Jaunpur News : ​​बक्शा क्षेत्र में निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा

बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के निर्देशन में ग्राम पंचायत सचिवालय बक्शा से तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यह पंचायत भवन से शुरू होकर बक्शा बाजार व थाना होते हुये पुन: ब्लाक पर आकर समाप्त हो गयी। बीडीओ बक्शा द्वारा कार्यक्रम का समापन कराया गया जहां उन्होंने अपने सम्बोधन से हर घर तिरंगा एवं हर घर स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाने के लिये प्रेरित किया। साथ ही राष्ट्रप्रेम के भावना सदा बनाए रखने के लिये कहा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सहित सचिव विजयभान, लक्ष्मीचन्द, महेश तिवारी, उमेश कुमार, श्रीपति मौर्य, गौड़ गणेश, कमलेश खरवार, केशरी, नरेन्द्र ऑपरेटर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم