Jaunpur News : लायल वण्डर स्कूल को मिला आईसीएसई बोर्ड का ग्रांट

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के मोहल्ला फूल खां शाही रोड के समीप स्थित लॉयल वंडर स्कूल को दृष्टस्श्व बोर्ड का ग्रांट मिला जिस पर स्कूल के प्रबन्धक एजाज़ खान को स्कूल के समस्त शिक्षकगण सहित क्षेत्रीय लोग बधाई दिये। बता दें कि बोर्ड से ग्रांट मिलने वाला यह स्कूल जौनपुर का तीसरा स्कूल है जो मछलीशहर तहसील क्षेत्र में पहला है। जानकारी होने पर शुभचिन्तकों ने विद्यालय पहुंचकर प्रबन्धक एजाज खान को बधाई दिया जिस पर उन्होंने कहा कि पूरे शहर के लिए गर्व की बात है कि लॉयल वंडर स्कूल को बोर्ड से मान्यता मिला। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल चित्रा रावी, शादाब अहमद, पूजा तिवारी, अंकिता श्रीवास्तव, दिनेश सिंह सहित तमाम समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे। वहीं नगर के बेलाल कुरैशी, सैफुल इस्लाम एडवोकेट, रवि अग्रहरि, शाहनवाज खान, कलाम कुरैशी सहित अन्य ने विद्यालय परिवार को बधाई दिया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم