Jaunpur News : ​भारत विकास परिषद शौर्य ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

जौनपुर। भारत विकास परिषद् शौर्य ने 79वें स्वतंत्रता दिवस को महावीर कान्वेंट स्कूल नखास के बच्चों के बीच मनाया गया। सर्वप्रथम महिला सहभागिता प्रियंका पाण्डेय, अवधेश गिरि, अमित पांडेय, राहुल पाण्डेय, अतुल जायसवाल ने झण्डारोहण करके राष्ट्गान के पश्चात सरस्वती मां के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें देशभक्ति गीत एवं नाट्य मंचन कर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति की गयी।
अमित पांडेय, अवधेश गिरि, रमेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता बताते हुए उपस्थित सम्मानित जनमानस एवं बच्चों से स्वदेशी सामान के प्रयोग हेतु निवेदन किया गया। आरएसएस के नगर संघचालक धर्मवीर जी ने स्वच्छता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक अतुल जायसवाल ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत में सम्मिलित बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया एवं सभी शिक्षक बन्धु एवं शिक्षिका को पेन भेंट किया गया। आभार कार्यक्रम संयोजक डा. आशुतोष सिंह ने किया।
इस अवसर पर नगर संघसंचालक धर्मवीर जी, मानिक चंद्र सेठ, संतोष श्रीवास्तव, राजेंद्र जायसवाल, राहुल पाण्डेय, नित्यानंद पाण्डेय, दया निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم