Jaunpur News : ​​अपना दल एस की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विधानसभा बदलापुर के क्षेत्र के कमला बाजार में अपना दल एस की मासिक बैठक संपन्न हुई। विधानसभा प्रभारी भारत सिंह पटेल के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष राज नारायण पटेल की अध्यक्षता बैठक संपन्न हुआ। वहीं मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी भारत सिंह पटेल ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार क्षेत्र में अपना दल एस के कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान से अधिक अधिक कार्यकर्ता को जोड़ना है। आईटी सेल व बूथ कमेटी का गठन करने पर विशेष बल दिया गया वहीं पंचायत चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई एवं कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगा गया है। आह्वान करते हुए से कहा गया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों को जनता के बीच जाकर एकजुट होकर प्रचार—प्रसार के माध्यम से जनता को सरकार की उपलब्धियां बताना है। इस अवसर पर कृपाशंकर पटेल, संजय पटेल, रमेश कुमार, मंजू, फूलचन्द विश्वकर्मा, शोभनाथ पटेल, बजरंगी पटेल, प्रदीप पटेल, उदयभान पटेल, अमित पटेल, राजेश गौतम, कमलेश निषाद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم