Jaunpur News : ​​​प्रकृति, प्रेम एवं भक्ति का संगम है तीज का त्योहार

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन वृंदावन गार्डन में हुआ जहां महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही हरियाली तीज उत्सव, उमंग और हर्षोल्लास से मनाया। क्लब की समस्त महिला सदस्यों ने हरे रंग के परिधान पहना। क्लब की प्रथम महिला जूली गुप्ता ने समस्त सखियों का हल्दी कुमकुम लगाकर व बालों में गजरा लगाकर स्वागत किया। सभी को चूड़ी, मेंहदी, बिन्दी व उपहार भेंट किये। इस दौरान उपस्थित लोगों ने झूला झूल करके आनन्द उठाया। सभी ने आकर्षक मेंहदी लगायी। इस दौरान तीज पर आधारित संस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें लोक गीत और लोक नृत्य शामिल रहे। सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सोना बैंकर ने कहा कि यह पर्व न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह महिलाओं के एकजुट होने, श्रृंगार करने, नाचने -गाने और खुशियां मनाने का एक अवसर भी है। जूली गुप्ता ने कहा कि सावन में संपूर्ण धरती खिल जाती है। गायत्री साहू ने कहा कि इस तरह का आयोजन आपसी सौहार्द बढ़ाता है। इसके पहले संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने लोगों का स्वागत किया जिसके बाद संयोजक पूजा चौरसिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूजा त्रिपाठी, ज्योति कपूर, गीता गुप्ता, कविता वर्मा, रविन्द्र कौर, हेमा श्रीवास्तव, शैल मौर्य, प्रीति गुप्ता, पुष्पा श्रीवास्तव, रविन्दर कालरा, सुधारानी, ज्योति मौर्य, डा प्रकाशनी अग्रहरी, आरूषि मौर्य आदि उपस्थित रहीं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post