Jaunpur News : ​भागवत कथा के शुभारम्भ पर उमड़ा जनसैलाब, गूंजे जयघोष

शाहगंज, जौनपुर। श्री राधे-कृष्ण बरही उत्सव पर लक्ष्मी नारायण वाटिका हनुमानगढ़ी से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। अयोध्या धाम से पधारे श्री पवन दास जी महाराज के सान्निध्य और आचार्य भार्गव मुनीश जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद में यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन के साथ नगर भ्रमण किया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस दौरान बताया गया कि यह आयोजन 23 अगस्त से शुरू होकर 29 तक चलेगा जहां प्रतिदिन कथा होने के साथ ही 30 अगस्त को पूर्णाहुति होगा। नगर के लक्ष्मी नारायण वाटिका हनुमानगढ़ी में आयोजित कथा के दौरान वाचक आचार्य भार्गव मुनीश जी महाराज अयोध्या धाम हैं। वहीं आयोजक हनुमान जी महाराज एवं संयोजक श्री पवन दास जी महाराज हैं। कथा में विशेष आकर्षण के रूप में कलश यात्रा, भजन-कीर्तन, पुष्पवर्षा एवं भव्य प्रसाद वितरण है।
इस दौरान आचार्य जी ने कहा कि "भागवत कथा भगवान की लीलाओं का दिव्य स्वरूप है। इसके श्रवण मात्र से जीवन में ज्ञान, भक्ति और वैराग्य की त्रिवेणी प्रवाहित होती है।" इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post