Jaunpur News : ​स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने बनायी कार्य योजना

जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई जहां उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 6.30 बजे क्रास कन्ट्री रेस कुत्तूपुर तिराहे से प्रारम्भ होकर स्टेडियम तक जायेगी। प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक प्रभात फेरी होगी। समस्त सरकारी/अर्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/भवनों पर पूर्वाह्न 8 बजे ध्वजारोहण होगा। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रत्येक ग्रामसभा विकास खण्ड मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण, तदोपरान्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण/सम्मान तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा।
इसी तरह मलिन बस्ती मतापुर में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम व पूर्व से सभी मलिन बस्तियों सहित अन्य समस्त सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण रूप से साफ-सफाई व चूने आदि का छिड़काव होगा। टाउन हाल, नगर पालिका परिषद जौनपुर में जनसभा का आयोजन स्वतंत्रता आन्दोलन की स्मृति से सम्बन्धित व्याख्यान होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि 14, 15, 16 अगस्त की रात्रि में समस्त सरकारी कार्यालय एवं शाही पुल पर प्रकाश कराने का कार्यक्रम, समस्त शहीद स्मारकों/शहीद स्तम्भों पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, जितेन्द्र प्रताप सिंह, शासकीय अधिवक्ता विनीत शुक्ल सहित तमाम अधिकारियों के अलावा सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post