Jaunpur News : ​पत्रकार संजय अस्थाना जिला शान्ति समिति के सदस्य नामित

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एवं जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन जौनपुर सहित तमाम सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े समाजसेवी, पत्रकार संजय अस्थाना को जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने जिला शान्ति समिति का सदस्य नामित कर दिया।
ज्ञातव्य हो कि श्री अस्थाना ने वर्ष 1993 में स्थानीय दैनिक तरुणमित्र में बतौर आपरेटर अपने कैरियर की शुरुआत किया। वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में काम करते हुये सितम्बर 2008 में वाराणसी से प्रकाशित हिन्दी दैनिक आज में लगातार कार्यरत हैं। वर्ष 2012 में लखनऊ से प्रकाशित दैनिक लखनऊ समाचार वार्ता में जिला संवाददाता के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार का दर्जा प्राप्त हुआ। तब से लगातार मान्यता प्राप्त पत्रकार श्री अस्थाना वर्तमान में वाराणसी से प्रकाशित दैनिक जागरूक एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ हैं।
इसके अलावा श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति, श्री गणपति पूजा महासमिति, एकलव्य फाउंडेशन सहित कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़कर सेवा करने वाले श्री अस्थाना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महासचिव पद पर कार्यरत हैं। साथ ही शैक्षणिक संस्था सूरज एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के प्रबन्धक के रूप में सेवा दे रहे हैं।
श्री अस्थाना के सदस्य नामित होने पर उनके परिजनों, मित्रों, शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुये उनको बधाई दिया। बधाई देने वालों में राजा अवनीन्द्र दत्त दुबे राजा जौनपुर, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, पत्रकार जय आनन्द, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जायसवाल, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, समाजसेवी राजेश जायसवाल, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, संजीव यादव एडवोकेट मुख्य ट्रस्टी, पत्रकार देवेन्द्र खरे, कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष दयाशंकर निगम, मछलीशहर के पत्रकार आरपी सिंह, मड़ियाहूं के बृजलाल चौरसिया, केराकत के संजय शुक्ला, शाहगंज के प्रदीप वर्मा, प्रशांत विक्रम सिंह, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, डॉ ब्रजेश यदुवंशी, पत्रकार शशिराज सिन्हा, लक्ष्मी नारायण मौर्या, विवेक श्रीवास्तव आदि प्रमुख हैं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post