Jaunpur News : ​शाहगंज में 17 सितंबर से शुरू होगा रामलीला का मंचन, विधायक ने ली बैठक

जौनपुर। शाहगंज की ऐतिहासिक रामलीला, विशाल विजयादशमी और भरत मिलाप मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार देर शाम रामलीला भवन में पारंपरिक प्रशासनिक बैठक आयोजित हुई। विधायक रमेश सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने की। समिति ने लीला मंचन, राम रथ नगर भ्रमण और मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जर्जर खंभों व ट्रांसफार्मरों के बदलने, सड़कों की मरम्मत और स्वच्छता जैसी मांगें रखीं। शनिवार की सुबह 11 बजे जानकारी देते हुए समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रामलीला 17 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें रात्रि और दिन के अलग-अलग मंचन होंगे। 2 अक्टूबर को विजयादशमी मेला और 3 अक्टूबर को भरत मिलाप का आयोजन होगा। संबंधित विभागीय अधिकारियों ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधि, समिति पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم