जौनपुर। जलालपुर के नेवादा गाँव में आज बुधवार को शाम 6 बजे के लगभग 100 केबी का ट्रांसफॉर्मर के फुंक जाने/जल जाने की सूचना स्थानीय ग्रामीण द्वारा बिजली विभाग को फोन किया गया परन्तु फोन नहीं उठा, यही नहीं बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी कॉल करने पर भी फोन रिसीव नहीं हुआ। ऐसे में उमस भरी गर्मी में बिजली के न रहने पर जनता में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणवासी "संचार सेतु न्यूज वेबसाइट" के माध्यम से बिजली विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है। जिनमें सौरभ कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, उपेन्द्र यादव, अनिल यादव, भूपेंद्र कुमार सिंह, चाँद बाबू, इत्यादि रहे।
ट्रांसफॉर्मर फुंका,विभाग द्वारा फोन रिसीव न होने पर नेवादा ग्रामवासी आक्रोशित। Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment