पालीटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य को सम्मान/विदाई दी गई। Sanchar Setu




जौनपुर। नगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक  कॉलेज में कार्यरत प्रधानाचार्य राजकुमार अपनी 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु  पूर्ण कर  सेवानिवृत होने पर संस्था द्वारा सम्मान एवं विदाई समारोह भव्य तरीके से मनाया गया।
प्रधानाचार्य अपने समय काल में सभी संचालित पाठ्यक्रम को सुसंगठित एवं सुव्यवस्थित तरीके से चलने हेतु अथक प्रयास निरंतर करते गए और अंततः किसी भी प्रकार की व्यवधानिक समस्या का निदान निकलाते हुए सभी छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम की सत्र के अनुसार पठन-पाठन के लिए सभी अध्यापकों का मार्गदर्शन करते रहे। इस संबंध में विजय प्रकाश सिंह ने अपनी बात रखी जिसमें संस्था को शिखर पर पहुंचाने हेतु श्री राजकुमार  की उपलब्धियों को संक्षिप्त में बताया तथा साथ ही प्रधानाचार्य  को "लिटिल फाउंडेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट"मोमेंटम भेंट करके गौरव का अनुभव किया। बताते चलें कि प्रधानाचार्य राजकुमार ने राजकीय पॉलीटेक्निक जनपद जौनपुर में लगभग 8 वर्ष की सेवा पूर्ण कर दिनांक-30 जून 2025 को  सेवानिवृत्त हुए। प्रधानाचार्य के जौनपुर से चले जाने का गम जौनपुर में स्थित सभी फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण के चेहरे पर साफ-साफ नजर आया। इस अवसर पर संस्था का समस्त स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहा।







0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post