Jaunpur News : ​डीएम ने भेजे चोकर तो बीडीओ ने करवाये वितरण

डोभी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोशालाओं में निराश्रित पशुओं के लिये जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा भेजे गये चोकर को खण्ड विकास अधिकारी नन्द लाल कुमार ने अपनी देख—रेख में वितरित करवाते हुये आह्वान किया कि इस कल्याणकारी कार्य के लिए अपने नजदीकी गोशालाओं में अधिकाधिक भूसा, हरा चारा व चोकर का दान देकर पुण्य के कार्य में भागी बन सकते हैं। यह सहयोग न केवल गौ सेवा है, बल्कि यह समाज, प्रकृति के प्रति आपकी संवेदनशीलता को भी दर्शाता है और गोशालाओं में रखे गये निराश्रित पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, चोकर दान करना एक सराहनीय कार्य है। आप चोकर (गेहूं का छिलका) दान करके बेसहारा पशुओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत उमरी जो इस क्षेत्र की सबसे बड़ी निराश्रित पशुओं की गोशाला है, के साथ ही ग्राम पंचायत खलिया खास, कछवन, ककरापार, बरौटी में जिलाधिकारी द्वारा भेजे गये चोकर के आलावा अपनी तरफ से भी चोकर दान किया। इस अवसर पर प्रधान विरेन्द्र पाण्डेय, अमित पाल, सचिव सुनित कुमार, मंगल दास सहित तमाम लोग मौजूद थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post