जौनपुर जंक्शन-जफराबाद रेल मार्ग (चाचकपुर स्थित) एक व्यक्ति की किसी अन्य ट्रेन से मौत, मरुधर के रोके जाने से यात्री हुए बेहाल।
(एम0ए0अंसारी)
जौनपुर। जोधपुर से वाराणसी जाने वाली 14854 मरुधर एक्सप्रेस के एक व्यक्ति के अन्य ट्रेन से कटकर मौत हों जाने व उसके बाद ही मरुधर के एक्सप्रेस के गुजरते समय जो वाराणसी जा रही थी घटनास्थल चाचकपुर स्थित लगभग एक घंटे तक खानापूर्ति के कारण रोक दी गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। घटना के बाद रेलवे पुलिस जीआरपी और रेलवे सुरक्षा आरपीएफ के बीच कार्यवाही को लेकर क्षेत्राधिकार को लेकर तनातनी देखी गई। मौके पर पहुंची दोनों एजेंसियों में यह तय नहीं हो पा रहा था कि जांच कौन करेगा। मृत युवक की पहचान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राहुल बनवासी पुत्र वकील बनवासी के
रूप में हुई है। उसकी शिनाख्त जेल से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर की गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राहुल वहां कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी ट्रेन से कटकर मौत हुई। ज्ञात हो जफराबाद स्टेशन से जौनपुर तक सिंगल ट्रैक है। किसान एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही किसान एक्सप्रेस के चालक ने जौनपुर स्टेशन पर सूचना दिया कि ट्रैक पर ऊक्त स्थान पर एक युवक की लाश कटकर पड़ी हुई है।उस समय जौनपुर जंक्शन पर सात बजकर 40 मिनट पर मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन आयी थी।उसे जौनपुर से वाराणसी की तरफ जाने का सिग्नल हो गया।चालक को काशन पर भेज दिया गया।उक्त स्थान पर लाश देखकर चालक ने गाड़ी रोक दिया। दूसरी तरफ जफराबाद जंक्शन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस व सहित कई फैजाबाद रुट की मालगाड़ियों को भी रोक दिया गया।आठ बजकर 42 मिनट पर जौनपुर जंक्शन से पहुंचे आरपीएफ एस आई ने शव को ट्रैक से हटवाया।आवागमन पूरी तरह से सामान्य होने में ढाई घण्टे लग गए।
Post a Comment