Jaunpur News : पीली नदी के तट पर 11000 पौधों का हुआ रोपण

बदलापुर, जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय तहसील क्षेत्र में पीली नदी के तटीय क्षेत्र शाहपुर में 11 हजार पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ।
इस मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उ0प्र0 विभाग डा0 अरूण कुमार, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, विधायक धर्मराज निषाद ने द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और विधिवत वृक्ष की पूजा अर्चना करने के उपरान्त पौधरोपण किया। विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्यमंत्री डा0 अरूण कुमार ने पीली नदी के तट पर लगभग 11000 पौधरोपण कराये जाने पर सभी को बधाई देते हुये कहा कि देश में पेड़ कम होने की वजह से जलवायु परिवर्तन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और बरसात कम हो रही है। पौधा लगाने के साथ ही सुरक्षा करना अति आवश्यक है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री यादव ने अपने सम्बोधन में विस्तार से पौधरोपण के महत्व पर चर्चा किया। साथ ही कहा कि सभी लोग एक पेड़ माँ के नाम पर अपने घरों, तालाबों, खेत के मेड़ों पर एक पौधा अवश्य लगायें। विधायक बदलापुर ने कहा कि पर्यावरण बचाने, बरसात कराने में पौधों का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण किया जाय। साथ ही 118 लोगों ने रक्तदान करने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधिगण और आम जनमानस को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, ब्लाक प्रमुख महाराजगंज विनय सिंह, बृजेश यादव, मृगेन्द्र सिंह बाबा, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, परियोजना निदेशक केके पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post