महिलाओं को भा रहीं हरी चूड़ियां एवं साड़ियां
सावन शुरू होते ही बाजार में बढ़ गयी हरे रंग के परिधानों और चूड़ियों की मांगखेतासराय, जौनपुर। सावन का महीना शुरू होते ही बाजारों में हरियाली छा गई है। न केवल पेड़-पौधों में, बल्कि महिलाओं के श्रृंगार और परिधानों में भी। हरे रंग की चूड़ियां, साड़ियां और कपड़ों की बढ़ती मांग ने बाजारों को संवार दिया है। गोरी है कलाइयां तू लागे मुझे हरी-हरी चूड़ियां...जैसे बॉलीवुड गीतों की तर्ज़ पर आज भी महिलाओं के बीच सावन में हरी चूड़ियां पहनने का उत्साह देखा जा सकता है।
Post a Comment