Jaunpur News : रायबरेली इण्टरसिटी ट्रेन में चेन पुलिंग कर पथराव व यात्रियों से मारपीट

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने ट्रेन में उपद्रव और पथराव करने के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 9 जुलाई को जौनपुर-रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित यादव और सौरभ यादव ने कटवार हाल्ट के पास चेन खींचकर ट्रेन रुकवा दी। यह कार्रवाई मई माह में राजा बाजार बनकट में हुए एक बारात विवाद की रंजिश के चलते की गई। आरोपियों ने अपने साथियों को बुलाकर ट्रेन में चढ़े और विरोधी पक्ष की तलाश शुरू की। जब यात्रियों ने इस कृत्य का विरोध किया तो आरोपियों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इस घटना से ट्रेन के शीशे टूट गए और यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्रियों की जान-माल को खतरा उत्पन्न हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के निर्देशन में पुलिस टीम ने वायरल वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित यादव, शशिकांत यादव, अखिलेश यादव, आशु यादव, सागर बिंद, शुभम मौर्या, कृष्णा यादव, संकेत पाल, प्रिंस बिंद और पवन यादव शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में 10 सदस्यीय पुलिस टीम ने की।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post