Jaunpur News : ​वृक्ष धरा का भूषण है, दूर करता प्रदूषण है...

मैनेजमेंट गुरू अनिल यादव के नाम पर क्षेत्रवासियों ने 501 फलदार पौधों का किया रोपण
डोभी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन कोपा पतरही के चेयरमैन अनिल यादव "मैनेजमेंट गुरु" के जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों के लिए 501 फलदार पौधा लगाकर धरती माँ को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त कर आने वाली पीढ़ियों के लिए सुंदर हरियाली युक्त शुद्ध वातावरण प्रदान करने का कार्य समाजसेवी सूबेदार मेजर मिथिलेश यादव के नेतृत्व में किया गया। कई प्रकार के आम, अमरूद, आंवला और बेल के कुल 501 पौधे घर घर जाकर लगाये गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के चेयरमैन अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ने किया। उक्त अवसर पर दीपक राय साहब, बालमुकुंद राय साहब, फूलचंद यादव, डॉ रमेश, युवा शक्ति सुनील, आशीष यादव, राहुल जी, विवेक यादव, प्रमोद यादव, डॉ संतोष यादव, डॉ संजय यादव सहित तमाम युवा साथी उपस्थित रहे।
इस दौरान अनिल यादव ने कहा कि वृक्ष धरा का भूषण है और दूर करता प्रदूषण है और वृक्षारोपण से हमारा वातावरण शुद्ध होगा और हमें शुद्ध हवा के साथ फल भी मिलेगा। आने वाली पीढ़ियों को हरी भरी धरा उपहार स्वरूप प्रदान करने के लिए हम सब संकल्पित है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم