Jaunpur News : ​सावन में विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन

शिवभक्तों एवं राहगीरों ने ग्रहण किया प्रसाद
खेतासराय, जौनपुर। सावन माह की पावन बेला में कस्बे के पुराने यूनियन बैंक के पास भंडारे का आयोजन हुआ जहां बड़ी संख्या में शिवभक्तों और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद लेने के बाद शिवभक्त बम-बम भोले, हर हर महादेव आदि के जयघोष के साथ जलाभिषेक के लिये आगे रवाना हुये। भंडारे का आयोजन वर्षों पुरानी परम्परा के तहत नगरवासियों के सहयोग से हुआ। आयोजकों में शिवम चौरसिया, विक्की बाबू, शुभम साहू, धर्मनाथ मोदनवाल, संगम राजभर आदि रहे। इस मौके पर धर्मरक्षक मनीष गुप्ता ने कहा कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है। शिवभक्त दूर-दराज से आकर जल चढ़ाने के लिए निकलते हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी सेवा कर पुण्य के भागीदार बनें। नगर में वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को हम सब मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم