Jaunpur News : ​नाली निर्माण में प्रयोग की जा रही घटिया सामग्री

मानक को ताख पर रखकर कचगांव में कराया जा रहा निर्माण कार्य
जौनपुर। जिले के नगर पंचायत कजगांव के पानी टंकी वार्ड में नाली निर्माण कार्य चल रहा है। नागरिकों का आरोप है कि उक्त नाली का कार्य मानक के विपरित कराया जा रहा है। नाली निर्माण में प्रयोग की जा रही लाल व सफेद बालू मिक्स का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो वायरल होते ही एक बार फिर नगर पंचायत कजगांव अपने कारनामा के चलते चर्चा में आ गया है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के पानी टंकी वार्ड में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। इस नाली को पूरी तरह से मानक के विपरीत बनाया जा रहा है। नाली निर्माण कार्य में अनियमितता को देखकर बन रहे नाली का फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता हैं कि यह एक ऐसा नगर पंचायत है जो अपने कारनामा के चलते हमेशा चर्चा में बना रहता है। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग जमकर किया जा रहा है। मानक को ताख पर रखकर ठेकेदार द्वारा इस नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस नाली निर्माण के प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार लोगों में उदासीनता बनी हुई है जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم