Jaunpur News : ​नेता प्रतिपक्ष के रूप में विपक्ष ने अपना प्रखर रूप प्रस्तुत किया: लकी

सपा के विशेष आमंत्रित सदस्य राज्य कार्यकारिणी ने इमलो बाजार में बैठक करके रखी अपनी बात
जफराबाद, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य राज्य कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश लकी त्रिपाठी ने जफराबाद विधानसभा के धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के इमलो बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों को मौजूदा भाजपा सरकार के रवैये को देखते हुए समाजवादी पार्टी में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बगैर पिछले कुछ वर्षों से संसद को देखते देखते अचानक से राहुल गाँधी ने सम्पूर्ण विपक्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए विपक्ष की ऐसी आवाज़ प्रस्तुत किया कि लोकतांत्रिक मूल्य धरातल पर दिखाई देने लगे। निश्चित रूप से इसमें विपक्ष के अन्य दलों और उनके एक एक सांसदों का बल नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनके साथ परिलक्षित होता है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित अन्य तेज—तर्रार सांसदों की जुगलबंदी ने विपक्ष को और भी धारदार बना दिया है।
सपा नेता ने कहा कि 29 जुलाई को भारतीय संसद में जमीन पर पिन गिरती तो भी आवाज सुनायी देती। कल संसद के अंदर इसी प्रकार का सन्नाटा था। पक्ष और प्रतिपक्ष की बेंच की एकाग्रता इतिहास दर्ज कर गया। राहुल गांधी की शैली ने भविष्य की पटकथा लिखती हुई दिखाई दी। राहुल के भाषण में केवल सीमा नीति की फटी हुई अनुदान भोगी प्रवृति का उलाहना भर नहीं था। विदेश नीति को शिखर पर पुनर्स्थापित करने की कुंजी भी साथ में थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर, बाकी विफलता को स्पष्ट दर्शाया। ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती दौर में जो भावना लगभग सम्पूर्ण भारत की थी, वही सम्पूर्ण भावना जैसे राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के रूप में एकाकार हो उठी। तमाम बातों पर सत्ता पक्ष के लोग बार—बार प्रतिरोध खड़ा करते हैं परंतु नेता प्रतिपक्ष के इस भाषण को सुनने पर सभी शब्द हीन हो गये। इस दौरान उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इस अवसर पर सपा नेता प्रभाकर दूबे, रमेश यादव, रामफल यादव, कैलाश यादव, अशोक यादव, मंजेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم