जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद मे बडी संख्या मे पेंशनर्स एवं शिक्षक सात सूत्रीय मांग यथा वित्त विधेयक 2025 के माध्यम से पेंशनरी नियम में किए गए बदलाव को वापस लेने, आठवें वेतन आयोग के गठन का गजट नोटीफिकेशन पेन्शनर्स के टर्मस रिफरेन्स के उल्लेख सहित जारी करने, पेंशनर्स के महंगाई राहत का शासनादेश कार्यरत कर्मचारियों महंगाई भत्ता के साथ जारी करने, कार्यरत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने, पेंशन के राशिकरण की कटौती 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष करने, कोविड काल में रोके गये 18 माह के महंगाई राहत को दिए जाने, प्राथमिक विद्यालय के मर्जर की कार्यवाई वापस लेने की मांग के साथ कलेक्ट्रेट मे बिरोध कर धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता करते हुये जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह ने पेंशनर्स की मांग पर सरकार की उदासीनता से अनुस्मारक धरना-प्रदर्शन की स्थिति उत्पन्न करने की सरकर की निति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए 8वें वेतन आयोग के गठन का राजपत्र (गजट नोटीफिकेशन) पेंशनर्स के टर्मसरिफरेन्स के उल्लेख सहित तत्काल जारी करने एवं प्राथमिक विद्यालय को कम छात्र संख्या के आधार पर पेयरिंग के नाम पर बन्द न करने की सरकार से मांग किया। शिक्षक महासंघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने वित्त बिधेयक 2025 का विरोध करते हुए पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोग मे पेंशन पुनरीक्षण एवं महंगाई राहत से डी लिंक (अलग) करने की सरकार के साजिश का विरोध करते हुए हर स्तर पर संघर्ष के लिए पेंशनर्स के साथ शिक्षकों के सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। धरना-प्रदर्शन सभा में अनुस्मारक ज्ञापन को सर्वसम्मत से पास करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमन्त्री को भेजे जाने का समर्थन किया।सभास्थल पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह ने पहुंचकर ज्ञापन प्राप्त किया। इस अवसर पर इं. प्रमोद सिह, सम्प्रेक्षक राम आसरे रजक, नरेन्द्र त्रिपाठी, राम अवध यादव, बीडी सिंह, डा0 आशाराम, सुबेदार यादव, केपी सोनकर, नन्द लाल सरोज, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, सुक्खू राम, राजपति विश्वकर्मा, हीरा लाल पाण्डेय, इं. बेचन मिश्र, मदन मोहन सोनकर, राम अवध लाल, चन्द्रशेखर सिह, मन्जू रानी राय, मोराली सिह, आशा देवी, कान्ति सिह, शिवेंद्र सिह, पंकज सिंह, ओम प्रकाश सिंह, दशरथ राम, शिवजोर प्रजापति, भारत यादव, शम्भूराम यादव, गोरखनाथ माली, अजय सिंह, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, महेन्द्र पाठक आदि ने सम्बोधित करते हुए मांगों को शीघ्र पूरी करने की सरकार से मांग किया।सभा का संचालन जिला मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।
Post a Comment