Jaunpur News : ​तेज रफ्तार ट्रक से छात्रा की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

चन्दवक, जौनपुर। चंदवक—औड़िहार मार्ग के बगेरवा नाले के समीप मंगलवार की दोपहर छात्राओं के साथ विद्यालय से घर जा रही साइकिल सवार छात्रा तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का पीछा कर ट्रक व चालक को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
विदित हो कि जमुनीपुर गांव निवासी प्रमोद वर्मा की पुत्री दिब्या वर्मा चंदवक के इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ती है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद  साइकिल से अन्य छात्राओं के साथ घर जा रही थी। जैसे ही बगेरवा नाले के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह असंतुलित होकर पिछले पहिया के नींचे आ गई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना को देखकर साइकिल से साथ जा रही छात्राएं अनुष्का, शालू व शिवांगी बिलखते हुए बेहोश हो गई। उन्हें किसी तरह लोगों ने संभाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर ट्रक को चालक सहित कब्जे में ले लिया। तत्पश्चात शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मृतक छात्रा के पिता की तहरीर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post