जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिये समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी। साथ ही अनुशासन व एकरूपता बनाये रखने के लिये स्क्वायड ड्रिल एवं शस्त्राभ्यास करवाया गया। परेड में पुलिस लाइन का पुलिस बल, रिक्रूट आरक्षीगण तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित किये गये। परेड के दौरान सभी पुलिसकर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये दौड़ लगवायी गयी। साथ ही अनुशासन एवं एकरूपता बनाये रखने हेतु टोलीवार ड्रिल करायी गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मेस, कैंटीन, बैरक, पुलिस आवासीय परिसर, रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर परिसर की समग्र व्यवस्था, बैरक व जेटीसी सेंटर आदि का जायजा लिया। तत्पश्चात पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुये क्वार्टर गार्द की सुरक्षा के सम्बन्ध में गार्द कमांडर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सभी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ उनके रहने खाने-पीने सहित अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी कर समस्या का निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
Jaunpur News : एसपी ने परेड की ली सलामी, किया निरीक्षण
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق